Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi | दोस्त भूल गए शायरी हिंदी

पुराने दोस्त पर शायरी
अब वो पुराने दोस्त कहाँ खो गए,
जिंदगी के हर पल उदास हो गए,
अब तो हँसने का बहाना ढूंढ़ना पड़ता है
जबसे बेवजह के लोग ख़ास हो गए।
जिंदगी के सफर में
दोस्तों का साथ छूट गया,
जो मेरे दिल के करीब थे
अहंकार में उनसे रूठ गया।
Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi
जब दोस्ती की तुझसे,
तो कुछ दुश्मन भी बन गये,
दुश्मन आज भी याद करते है
लेकिन दोस्तों मुझे भूल गये.
जो भूल जाये वो दोस्त नहीं,
जो सच्चे दोस्त है वो भूलते नहीं.
तुम बनके दोस्त आये ज़िन्दगी में,
कि हम जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आयें या ना आये हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भूलना ही भूल गये.
भूल गए है कुछ दोस्त हमें ऐसे,
सच मानो तो हमें यकीन ही नहीं आता.
सच्ची दोस्ती शायरी
दोस्ती नाम है हर ख़ुशी का,
दोस्ती नाम है विश्वास का,
जो निभाए आखिरी दम तक
वही हकदार है इस प्यार का।
हर कोई दोस्ती का हकदार नहीं होता,
हर रिश्ता वफादार नहीं होता,
पर जो दोस्ती के असली मायने समझे
वो कभी भी दिल से फरार नहीं होता।
दोस्ती शायरी 2 लाइन
दोस्ती वो नहीं जो दुनिया को दिखाई जाए,
दोस्ती वो होती है जो दिल से निभाई जाए।
सच्चा दोस्त मिलना किस्मत की बात है,
कर उसे निभाना अपने हाथ में है।
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,
जिंदगी की खुशियों को बढ़ाने का।