Shayari
Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi | दोस्त भूल गए शायरी हिंदी

रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए शायरी
नाराजगी तेरी यूँ ही बेवजह ना होगी,
दिल में कोई बात जरूर छुपी होगी,
एक बार आकर कह तो सही
तेरे बिना ये दोस्ती अधूरी सी होगी।
रिश्तों को दिल से निभाया कर,
दर्द दिल का दोस्तों से बताया कर,
ये दोस्ती अनमोल हिस्सा है मेरे जीवन का
ऐ दोस्त रूठ कर यूँ सताया ना कर।
Special Friend Dost Bhul Gaye Shayari
ना टूटने वाला विश्वास हो,
दोस्त आप दिल के पास हो,
मेरी गलतियों को माफ़ करना
हरदम मेरे लिए खास हो।
जरूरत पड़े तो डांट लगाया कर,
मेरी गलतियों को बताया कर,
जितना चाहे उतना सताया कर,
पर दोस्ती को दिल में बसाया कर।
दोस्त भूल गए स्टेटस
उठ गया दोस्ती से भरोसा उस दिन,
साथ बैठना छोड़ दिया, बेमतलब दोस्तों ने जिस दिन।
जेब में पैसा देखकर दोस्ती निभाते है,
वक़्त के साथ दोस्त भी बदल जाते है।
खुशियाँ उसी दिन जिंदगी से चली गई,
जिस दिन मैंने अपने दोस्तों को भुला दिया।
इसे भी पढ़े –
- 2 लाइन लव शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi
- ख्याली पुलाव शायरी | Khayali Pulao Shayari
- युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी | Rishtedar Ko Jalane Wali Shayari Status Quotes in Hindi