Duniya Status in Hindi | दुनिया स्टेटस

Duniya Status in Hindi – ये दुनिया बड़ी ही रंग-बिरंगी है. जिसे समझने में कई उम्र कम लगता है. जो लोग जितना अधिक पढ़ते है, उनके लिए ये दुनिया उतनी ही बड़ी हो जाती है. दिलचस्प रहस्य, पहेलियाँ, विज्ञान को आईना दिखाते चमत्कार आदि देखकर लगता है कि इंसान को अभी बहुत कुछ सीखना है.
ये दुनिया वैसी ही बन जाती है, जैसा हम सोचते है. अगर कोई इंसान बुरा सोच रखेगा तो उससे बुरे ही लोग मिलेंगे और उन्हीं से उसकी दोस्ती होगी. अगर कोई अच्छा सोच रखता है तो उसे अच्छे लोग मिलेंगे और उन्ही से उनकी दोस्ती होगी. इंसान की जो दुनिया है उसमें उसके सोच का बड़ा असर होता है.
Duniya Status in Hindi

इस दुनिया में यह बात हमेशा याद रखना,
प्यार में दिल हारा जाता है, हिम्मत नही हारी जाती है.
इस दुनिया में आप खुद को सही बना लो,
बहुत से लोग आपको देखकर सच्चे बन जायेंगे।
इस दुनिया को हम बाहर से जितना सुंदर बना रहे है,
वह अंदर से उतना ही कुरूप बनता जा रहा है.
इस दुनिया में कोई इंसान उतना भोला नही होता है,
जितना हम सोचते है और कोई उतना चालाक नही होता है
जितना हम मान लेते है.
Meri Duniya Status in Hindi

जो इंसान अपने अंदर की दुनिया को नियंत्रित कर लेता है,
वो इंसान बाहर की दुनिया पर भी नियंत्रण पा लेता है.
इस दुनिया में सोते हुए भी शरीर को हिलाते रहो,
वरना मरा जानकर, जलाने में देरी नहीं लगाएंगे।
इस दुनिया में मुसीबतों से लड़ने वाले उतना दुःख नही पाते है,
जितना हिम्मत हारने वाले और खुद को न समझने वाले दुःख पाते है.
Matlabi Duniya Status in Hindi

इंसान जान-बूझकर मतलबी नही होता है,
उसे वक्त और हालात मतलबी बना देते है.
दौलत की दुनिया में किसी का विश्वास मत करो,
क्योंकि अँधेरे में अपनी परछाई भी साथ छोड़ देती है।
इस दुनिया में हर व्यक्ति स्वार्थी होता है,
मगर हर जगह स्वार्थ दिखाना गलत होता है.
Duniya Dari Status in Hindi
जिन्दगी के मजे वही ले रहा है,
जो फिजूल की दुनियादारी में नही पड़ता है.
दुनिया में दौलत देखकर लोग इज्जत देते है,
इंसान की सच्चाई और अच्छाई देखकर नहीं।
दुनियादारी हमें आज तक समझ में नही आई,
इसलिए हमने बेवजह की कोई जिम्मेदारी नही उठाई.
याद करेगी दुनिया शायरी
सूरज की तरह चमकना है,
तो अँधेरे से लड़ना पड़ता है,
दुनिया के भीड़ में सबको
अकेले ही चलना पड़ता है।
दुनिया की हकीकत स्टेटस दो लाइन
यह दुनिया दिखावे की बाजार है,
प्यार भी लोगो के लिए व्यापार है।
मन से माया का मोह ना छूटेगा,
जिसे अपना समझोगे वही लूटेगा।
दुनिया में लोगो को बदलते देखा इस कदर,
बुरे दिन में अपनों ने भी फेर लिए नजर।
जबसे मैंने झूठी तारीफ़ करनी छोड़ दी है,
तबसे दोस्तों ने भी मुझसे दोस्ती तोड़ दी है।
Duniya Status in Hindi on Life
दुनिया का यही दस्तूर है प्यारे,
जो मजबूर है वही गुनहगार है सारे।
दुनिया की खेल को बुद्धि लगाकर समझो,
वरना प्यादे बनकर ही रह जाओगे।
अपनों के बीच में ज्यादा संभलकर रहना,
क्योंकि सबसे ज्यादा दुःख अपने ही देते है।
Duniya Status in Hindi for Instagram
इस दुनिया में डरोगे तो और डराएगी,
मजबूती से चलोगे तो तुम्हारे पीछे आएगी।
दुनिया भले दुश्मन बन जाएँ,
सच बोलकर जीने में ही मजा है।
खुद को पहले इतना मजबूत बना लेना,
कि दुनिया को तुम्हें गिराना असंभव लगे।
इसे भी पढ़े –
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन