Gajar Ka Halwa Shayari in Hindi | गाजर का हलवा शायरी
Gajar Ka Halwa Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन गाजर का हलवा शायरी और गाजर शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
गाजर का सेवन शरीर को स्वस्थ्य और दिमाग को तेज बनाता है. कुछ रोगों को छोड़कर अन्य सभी रोगों में आप इसे कच्चा या पकाकर या इसका रस ले सकते है. गाजर में विटामिन ए, बी, सी, डी, जी, के पाये जाते है. गाजर का जूस पीने से या कच्चा गाजर खाने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.
गाजर का सेवन करने से शरीर में रक्त की वृद्धि होती है. यह रक्त को शुद्ध बनाता है. उचित मात्रा में गाजर का सेवन शरीर स्वस्थ्य बनाता है और कई रोगों से बचाता भी है. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है.
भारत में ठंड के मौसम में गाजर का हलवा लोग बड़े ही चाव से खाते है. गर्मियों के मौसम इसे लोग सलाद में खाना पसंद करते है. बहुत से लोग इसे सब्जी में मिलाकर भी बनाते है. जिन लोगो को मीठा खाना अच्छा लगता है.
Gajar Ka Halwa Shayari in Hindi
कड़ाके की ठंड आने वाली है,
संग में गाजर का हलवा लाने वाली है.
कच्चा खाओ या हलवा बनाकर खाओ,
गाजर खाकर स्वास्थ्य जरूर बनाओ.
गाजर का हलवा शायरी
दिल खुश हो जाता है –
जब वक़्त बिछड़े हुए दोस्तों से मिला देता है,
या कोई ठंड के मौसम में गाजर का हलवा खिला देता है.
उनका बड़ा होता है जलवा,
जो मेहमानों को खिलाते है गाजर का हलवा.
Gajar Shayari in Hindi
मेरे घर के अच्छे बच्चे,
हमेशा खाते है गाजर कच्चे.
पढ़ाई के लिए दिमाग तेज बनाना पड़ेगा,
प्रतिदिन गाजर का सलाद खाना पड़ेगा.
गाजर शायरी
जब भी आप बाजार जाएँ,
बच्चों के लिए जरूर गाजर लाएँ.
अगर आपका मन निराश और उदास होता है,
तो आप गाजर खाएं इससे शरीर स्वास्थ्य होता है.
इसे भी पढ़े –
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari