Gold Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में सोना शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
सोना (गोल्ड) एक कीमती धातु होता है. यह चमकदार पीले रंग का होता है जो मन को अपनी तरफ आकर्षित करता है. प्राचीन काल में इसका प्रयोग सिक्के और आभूषण बनाने के लिए होता था. वर्तमान समय में सोने से स्वर्ण आभूषण बड़ी मात्रा में बनाये जाते है. स्वर्ण आभूषण के प्रति भारतीय नारियों की दीवानगी अपने चरम पर है. भारत में विदेशों से सोना सबसे अधिक मात्रा में मगाया जाता है. सोने के आभूषण पहनना सम्पन्नता और अमीरी की निशानी मानी जाती है.
ऐसा भी माना जाता है कि सोना पहनने से मन शांत रहता है. इंसान क्रोध कम आता है. इसलिए अक्सर क्रोधी व्यक्ति को लोग सोना पहनने के लिए कहते है. सोने के आभूषण की मांग दिनों दिन बढ़ रही है. जिसके कारण इसके मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
इस पोस्ट में Gold Shayari in Hindi, Gold Status in Hindi, Gold Quotes in Hindi, सोना शायरी, सोना स्टेटस, सोना कोट्स, स्वर्ण शायरी, स्वर्ण स्टेटस, स्वर्ण कोट्स आदि दिए हुए है.
Gold Shayari in Hindi
सोने की चमक भी फीकी पड़ जाती है,
जब चरित्र की चमक इन्सान को दिख जाती है.
स्वर्ण पहनकर इंसान को बड़ा गुरूर हो जाता है,
वह ईश्वर और खुद से बहुत दूर हो जाता है.
Gold Status in Hindi
अगर इंसान के पास सोना ज्यादा होता है,
तो इंसान का सोना मुश्किल हो जाता है.
शादी में इतना सोना मत पहनिये,
कि लोग उसे डुप्लीकेट समझने लगे.
मुझे ऐसा लगता है, सुंदर दिखने के लिए नही,
औरत अमीर दिखने के लिए सोना पहनती है.
Gold Quotes in Hindi
गरीब जब स्वर्ण आभूषण पहनता है तो
लोगो को वह पीतल प्रतीत होता है,
मगर जब कोई अमीर पीतल पहनता है तो
लोगो को वह स्वर्ण प्रतीत होता है.
मन की सुन्दरता ज्ञान से बढ़ती है,
तन की सुन्दरता सोने से बढ़ती है.
गोल्ड शायरी
यही तो जीवन का रोना है,
अलमारी में बहुत सोना है,
मगर भाग्य में नही सोना है.
ज्ञानी सोने को शूल समझता है,
अज्ञानी सोने को जीवन का मूल समझता है.
इसे भी पढ़े –
- Love Fight Shayari in Hindi | प्यार में झगड़ा शायरी
- जनता की सेवा शायरी | Janta Ki Seva Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi