Gyani Pandit Shayari | ज्ञानी पंडित शायरी
Gyani Pandit Shayari in Hindi – ज्ञान इंसान का सबसे बड़ा धन होता हैं. ज्ञान के बिना एक सुखमय जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं. इस पोस्ट में ज्ञानी पंडित शायरी ( Gyani Pandit Shayari ) दिए हुए हैं.
ज्ञानी पंडित शायरी | Gyani Pandit Shayari
ज्ञान की बातें हर कोई बताता है,
परन्तु उस पर चलकर कोई नहीं दिखाता हैं.
मुफ़्त का ज्ञान और कन्यादान,
गलत आदमी को नहीं देना चाहिए.
ईमानदारी का पाठ हर कोई पढ़ाता है,
जब अपनी बारी आती है तो भूल जाता है.
मजबूरी में हर कोई रिश्ता निभा देता है,
अनुभव भी इंसान को ज्ञानी पंडित बना देता हैं.
बुरे वक्त में हर कोई ज्ञान देता हैं,
पर बुरे वक्त में कोई नहीं साथ देता हैं.
ज्ञान से बड़ा कोई मित्र नहीं होता,
जिसके पास ज्ञान है वो जीवन में दुखी नहीं होता.
ज्ञान ही सुख का अनुभव करवाता है,
अज्ञानता तो सिर्फ दुःख को बढ़ाता है.
मुफ्त का ज्ञान तो मूर्ख देते है,
बुद्धिमान लोग तो बोलने के भी पैसे वसूल लेते हैं.