Shayari

Health is Wealth Shayari in Hindi | स्वास्थ्य ही धन है शायरी

Health is Wealth Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में ‘स्वास्थ्य ही धन है शायरी’ दिए हुए है. स्वास्थ्य इंसान के जिन्दगी का वह महत्वपूर्ण हिस्सा है जो जीवन में खुशियों को सौ गुना बढ़ा देता है. आप सोचकर देखिये. एक बीमार को खाने में कोई चीज अच्छी नही लगती है. कुछ बीमारियाँ ऐसी होती है जिसमें बहुत सारी चीजें खाने के लिए मना कर दी जाती है.

बीमार इंसान को हमेशा डर लगा रहता है कि उसकी मृत्यु ना हो जाएँ जिसके कारण वह मन की शांति खो देता है. अर्जित धन उसे बीमारी पर खर्च करना पड़ता है. बीमार व्यक्ति दूसरों पर निर्भर रहता है जिसके कारण उसे निराशा भी होती है. बीमारी से शरीर दुर्बल होता है और आत्मविश्वास की कमी आती है.

इसलिए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. संतुलित आहार लेना चाहिए. सुबह-शाम योग, व्यायाम आदि करना चाहिए. अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय खुद के लिए निकालना चाहिए ताकि आप खुद का और अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह से ध्यान रख सके. अच्छा स्वास्थ्य जीवन के उन्नति का आधार है.

Health is Wealth Shayari in Hindi

Health is Wealth  Shayari in Hindi
Health is Wealth Shayari in Hindi Image

स्वास्थ्य ही जीवन के हर ख़ुशी का आधार है,
वही लोग जिन्दगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है.


घर का बना हुआ
ताजा खाना खाएं,
व्यायाम को अपनाएं,
मन को अच्छे कामों में लगाएं
जिंदगी की हर ख़ुशी को
हजार गुना बढ़ाएं।


घर में अपनों से लड़ेंगे
तो हो जायेंगे मानसिक रूप से कमजोर,
पढ़ाई मेहनत से करो
क्योंकि बड़ी नाजुक होती है रिश्तों की डोर।


बुरे विचारों से अगर दूषित हो जायें मन,
तो जल्द ही बीमार पड़ जाता है ये तन.


Health is Wealth Shayari

हर इंसान के लिए स्वास्थ्य एक अनमोल खजाना है,
चंद कागज के टुकड़ो के लिए इसे नहीं गवाना है.


दौलत की जितनी जरूरत है
उतना ही कमाया करो,
स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए
प्रभु श्री राम का भजन गाया करो।


अच्छी किताबें पढ़ो
ताकि मन में आएं अच्छे विचार,
अच्छे विचार होंगे
तो अच्छा होगा आपका व्यवहार,
विचार और व्यवहार अच्छे होंगे
तो खूबसूरत रिश्तें बनेंगे,
खूबसूरत रिश्तें जिंदगी में
खुशियों को बढ़ाते है और
ख़ुशी आपके स्वास्थ्य को बढाती है।


जो बाहर के खाने का लेता स्वाद है,
एक दिन उसका स्वास्थ्य होता बर्बाद है.


स्वास्थ्य ही धन है शायरी

Health is Wealth Shayari in  Hindi
Health is Wealth Shayari in Hindi Image

जिन्दगी में स्वास्थ्य ही धन है,
बाकी सब मोह, माया और भ्रम है.


मत कोशिश करना
बुरी जीचों को आजमाने की,
दुनिया को कुछ दिखाने की,
मेहनत से हिफाजत करना
इस सेहत के खजाने की।


सेहत जीवन को खुशहाल बनाता है,
सेहत जिंदगी को वरदान बनाता है,
तन और मन इंसान का स्वस्थ्य हो
तो यह हर काम आसान बनाता है।


जो मेहनत करता है वह स्वस्थ्य रहता है,
जो स्वस्थ्य रहता है वही तरक्की करता है.


Shayari on Health is Wealth

जो स्वास्थ्य की कीमत को समझ नही पाता है,
वो अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाता है.


बंगला, गाड़ी, सोना-चांदी,
सब बेकार हैं इस जहाँ में,
जिसके पास है अच्छी सेहत
वही राजा है इस जहाँ में।


आहार में ऐसी चीजें खाएं,
जो आपके स्वास्थ्य को बढ़ाएं,
यदि होगी निरोगी आपकी काया
तभी सुख दे पायेगा आपको माया।


दिमाग की बत्ती तब जलती है,
जब कोई बीमारी जकड़ती है.


सेहत पर शायरी

ज्यादा तला-भुना और
ज्यादा मसाला मत खाओ,
फलों और सब्जियों को अपनाओ
जीवन को खुश और स्वस्थ्य बनाओ।


जो सुबह सैर पर जाएँ,
वह ताज़ी-ताज़ी हवा पाएं,
बीमारियों को दूर भगाएं,
योग और व्यायाम जो रोज करेगा,
वही जिंदगी का असली मजा लेगा।


Sehat Par Shayari

धन और दौलत से लोग करते है प्यार,
बीमारी होने पर सब लगते है बेकार,
चमकते चेहरे की असली पहचान
अच्छी सेहत और खुशहाल जहान।


दुनिया में लोग आते-जाते है,
कुछ असफल, कुछ सफल हो जाते है,
जो अपनी सेहत को संभालते है,
वही दुनिया में नाम कमाते है।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button