Shayari
Hero Shayari | हीरो शायरी
Hero Shayari in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन हीरो शायरी दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े.
Best Hero Shayari | बेस्ट हीरो शायरी
लोग हमे भी कहते है हीरो,
पगली तू यूँ ना समझ हमें जीरों.
अगर मैं कुँवारा न होता,
तो इन लड़कियों का गुजारा न होता.
लड़का यूं ही परेशान नहीं होता हैं,
लड़कियों को पटाना आसान नहीं होता हैं.
माँ कहती है हीरो, दोस्त कहते है जान,
सुन पगली ये है मेरी पहचान.
हम लड़कियों को पटाते नही,
ये ख़ुद ही पट जाती हैं,
हमारा Attitude ऐसा है
कि ये ख़ुद ही मर मिट जाती हैं.
आँखों में नहीं ढूंढते प्यार की कहानी,
दिल में उतर कर देखने की है आदत पुरानी.
कृष्ण को अपना गुरू मानते है,
मुरली बजाने आती नहीं इसलिए सीटी बजाते हैं.
एक दिल तू भी मुझे हीरो कहकर बुलाएगी,
जब मेरे दिल को तू समझ जायेगी.