Technology

चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल कैसे करें?

How to use ChatGPT – चैटजीपीटी एक क्रांतिकारी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence – AI) तकनीकी है जो यूजर के प्रश्नो का उचित उत्तर देती है। चैटजीपीटी का फुलफॉर्म चैट जेनेरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) होता है। आज AI का दौर है जहाँ आप कुछ शब्द लिखते है और चाहते है कि इसका इमेज बन जाएँ तो एआई आपको कुछ सेकेण्ड में बना कर दे देता है। आप एक पैराग्राफ लिखते है और उसपर एक वीडियो चाहते है। एआई आप को कुछ मिनटों में एक बेहतरीन वीडियो बनाकर दे देता है। एआई की ताकत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इसलिए इसके बारे में जानना और इसका प्रयोग करना सभी को आना चाहिए।

इस लेख में हम यह जान्ने का प्रयास करने कि हम अपने कंप्यूटर (Computer), लैपटॉप (Laptop) और मोबाइल (Mobile) का इस्तेमाल करके इसका फ्री वर्जन का इस्तेमाल कैसे करेंगे।

चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use ChatGPT

इसमें एक फ्री वर्जन (Free Version) उपलब्ध है जिसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और एक पेड वर्जन (Paid Version ) भी उपलब्ध है जो फ्री से काफी पॉवरफुल है। पेड वर्जन का का इस्तेमाल ज्यादातर बिज़नेस (Business) उद्देश्यों को पूर्ती के लिए किया जाता है। चैटजीपीटी की वेबसाइट पर जाने से पहले इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

  • आप ChatGPT की वेबसाइट पर जाकर  https://chatgpt.com/ जाएँ। वेबसाइट पर बिना लॉगिन (Login) किये भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अच्छी तरह से ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए अपने Email ID का इस्तेमाल करके लॉगिन जरूर करें।
  • इसके फ्री वर्जन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करें। चैटजीपीटी की वास्तविक क्षमता को जानने के लिए जब आप लॉगिन करेंगे। आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। ChatGPT और Explore GPTs .
  • ChatGPT का ऑप्शन अपने आप एक्टिव रहता है। नीचे की तरफ एक Search Box मिलेगा। जिसपर लिखा होता है – Message ChatGPT. इसमें आप अपने प्रश्न को टाइप करके Enter प्रेस करेंगे तो आपको तुरंत ही उसका उत्तर मिल जाएगा।
  • क्या प्रश्न पूछना है यदि आप सोच नहीं पा रहे है तो आपको चैटजीपीटी आपको ऑप्शन देता है जैसे Create an image for my presentation, What can ChatGPT do, Create a workout plan, Find the decade that a photo is from विकल्प आपको मिलेंगे। इस पर क्लिक करके भी आप इस तकनीकी की ताकत को समझ सकते है।
  • Explore GPTs में इसके सारे फीचर और विभिन्न तकनीकी क्षमताओं के बारे में पता चलता है।

ChatGPT भविष्य में क्या कर सकता है? इसे कैसे जाने?

चैटजीपीटी का फ्री वर्जन जब आप इस्तेमाल करें तो टाइप करके उससे कोई कविता लिखने के लिए कहिये – जैसे “माँ पर कविता“। ChatGPT आपको एक कविता दिखायेगा। यदि आप इसी टॉपिक पर कविता बार-बार लिखने के लिए कहेंगे तो वह हर बार एक नई कविता लिखेगा। यह कविता भावनात्मक रूप से इंसान जैसी लिखी कविता जैसा नहीं होगा। लेकिन इस कविता के विचारों से इंसान और तेजी से सोच सकता है। चैटजीपीटी की मदत से कम समय में एक बेहतरीन कविता लिख सकेगा। इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले अगले 5 वर्षों में इंसान के काम करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। यदि इसका गलत प्रयोग हुआ तो AI एक गंभीर समस्या भी हो सकती है।

ChatGPT अभी क्या-क्या कर सकता है?

चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके उत्कृष्ट लेखन (High-quality Content Creation), भाषा अनुवाद (Language Translation), संक्षिप्तीकरण (Summarization), सूचना विश्लेषण (Data Analysis), व्यक्तिगत वित्तीय सलाह (Personalized financial advice), आभासी सहायक (Virtual assistance), कहानी लिख सकते है (Storytelling), Chatbot Development और अपने मन मुताबिक चित्र भी बनवा सकते है। भविष्य में यह AI ज्यादा क्षमतावान होगा। सबको यही चिंता है कि यह मानवजाति पर हावी ना हो जाएँ।

आशा करता हूँ यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। आपको ChatGPT के बारें में काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी। अब आप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की ताकत को पहचान गए होंगे।

इसे भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button