Google Gemini AI App को मोबाइल पर कैसे इस्तेमाल करें?
Google Gemini AI App – विश्व की दिग्गज टेक कम्पनी गूगल ने अपनी जेमिनी एआई (Gemini AI) ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप भारत की नौ भाषाओ हिंदी, उर्दू, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम , मराठी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते है। नई चीजों को सीख सकते है और कम समय में ज्यादा कार्य कर सकते है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence – AI) का प्रयोग हर तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसलिए इसके बारें में जानना और इसका उपयोग करना जरूरी है। इसके उपयोग से कार्य क्षमता बढ़ जाती है। AI वह कृतिम बुद्धि है जो आपके हर प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है। यह आपके बताएं सुझाव के अनुसार चित्र भी बना सकता है। इसकी क्षमताओं को जानने के लिए Google Gemini को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें और इसका प्रयोग करें।
Google Gemini AI App को गूगल प्ले से कैसे डाउनलोड करे?
- गूगल जेमिनी एआई ऐप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आप Google Play Store पर जाएँ।
- गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में “Google Gemini” टाइप करके उसे सर्च करें।
- अब आपको गूगल जैमिनी का आइकॉन दिखेगा और वहां लिखा होगा “Google Gemini“, इस पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करें।
- जब आप गूगल जेमिनी ऐप को खोलेंगे तो गूगल असिस्टेंट को गूगल जेमिनी से रिप्लेस का ऑप्शन चुनना होगा। जो कि नीचे चित्र में दिया गया है।
गूगल जेमिनी की मदद से, आप अपने डिवाइस पर क्या कर सकते है? इसकी जानकारी दिखाई देती है। इसके साथ-साथ आपको कुछ Google की सेवा की शर्तें दी गई होती है। यदि आप सहमत होते है तो “Gemini का इस्तेमाल करें ” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाते हैं।इसके बाद Google Gemini AI का एप्लीकेशन खुल जाता है।
जेमिनी ऐप में टाइप करके, बोलकर के और फोटो खींचकर उसके बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसका प्रयोग करके आप पढ़ाई से सम्बंधित बहुत सारे प्रश्नों को पूछ सकते है और उनके बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
AI का भविष्य कैसा होगा?
कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भविष्य अविश्वसनीय रूप से आशाजनक है, जिसमें अनगिनत उद्योगों और हमारे दैनिक जीवन के पहलुओं में क्रांति लाने की क्षमता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में, दवाओं की खोज के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, परिवहन के क्षेत्र में, कस्टमर सर्विसेज के क्षेत्र में, उत्पादन के क्षेत्र में, आर्थिक क्षेत्र में और पर्यावरण के क्षेत्र में क्रांति ला सकती है।
AI की मदद से बेहतर Self-driving Car आएंगे और रोड एक्सीडेंट बहुत ही कम हो जाएगा। वित्तीय फ्रॉड की संभावना काम हो जायेगी। AI पर आधारित Tutor बच्चों को उनके अनुसार बेहतर निर्देश और सहायता प्रदान कर सकते हैं। AI की मदद से Chatbot ग्राहक के प्रश्नों का उत्तर दे सकेंगे और उनसे बात कर सकेंगे। AI की मदद से मौसम के बारें में बेहतर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा AI कई क्षेत्रों में अनगिनत लाभ प्रदान करेगा।
AI को लेकर भविष्य की चिंताएं
AI को लेकर जहाँ कई अच्छी संभावनाएं है, वहीं कुछ चिंताएं भी है। सबसे पहली चिंता यदि AI मनुष्य पर हावी हो गया तो क्या होगा? क्या मशीन मनुष्य के मालिक हो जाएंगे? दूसरी समस्या बेरोजगारी आज की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी। तीसरी गोपनीयता भंग होने की या सुरक्षा सम्बन्धी समस्या बढ़ जायेगी। इसका इस्तेमाल करके डीप फेक वीडियो बनाएं जा सकते है और सामजिक अस्थिरता उतपन्न की जा सकती है।
इसे भी पढ़े –
- Insurance Quotes Shayari Status Slogan
- Loan Quotes Shayari Status Slogans
- Bitcoin Crypto Currency Shayari Status Quotes in Hindi
- Motivational Shayari in Hindi