Insan Ki Kadar Shayari | इंसान की कदर शायरी

Insan Ki Kadar Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में ‘इंसान की कदर शायरी’ दी गयी है. इंसान की कदर उसके कर्म के आधार पर की जाती है. यदि आपके कर्म अच्छे और आपने जीवन में सफलता प्राप्त कर लिया है तो आपको सभी लोग सम्मान देंगे. आपकी कदर करेंगे. अगर आपके कर्म बुरे है तो लोग आपसे दूरी बना कर रहेंगे.
जीवन में कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी कदर इंसान को हमेशा करनी चाहिए. माँ-बाप का सम्मान और कदर करना सबका धर्म होता है. गुरू सम्मान और कदर के हकदार होते है. ये सब पूजनीय और बंदनीय है. दोस्त जो मुसीबत में साथ खड़े हो वो कदर के योग्य होते है. जो पत्नी दुःख में आपका साथ न छोड़े वो कदर के योग्य होती है. जो पुत्र बुढ़ापे में आपका सहारा बने वो कदर योग्य होता है.
यह प्रकृति भी इंसान को बहुत कुछ देती है. इसलिए सबको इस प्रकृति की कदर करनी चाहिए. प्रदूषण कम से कम करना चाहिए. ढेर सारे पेड़ लगाने चाहिए. पेड़ों को कटने से बचाना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण जितना स्वच्छ और स्वस्थ्य रहेगा. उतना ही आप स्वस्थ्य रहेंगे.
Insan Ki Kadar Shayari
शिकायतें कितनी भी हो उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,
माँ-बाप की सेवा और कदर पूरी जिन्दगी करनी चाहिए.
माँ-बाप और कुछ सच्चे दोस्त ही
इस दुनिया में बेवजह प्यार करते हैं,
वरना जितनी काबीलियत होती है
उसी हिसाब से सब व्यवहार करते है।
जो इंसान गुणवान नहीं
उसकी आत्मा रोती हैं,
कदर इंसान की नहीं
उसके हुनर की होती है।
पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है.
इंसान की कदर शायरी
कद्र किया करो उन लोगो की
जो मुश्किल में साथ निभाते हैं,
यह दुनिया बड़ी मतलबी है यहाँ
लोग वक़्त के साथ बदल जाते हैं।
प्यार जब तक मिलता नहीं है,
तब तक सब्र करना मुश्किल होता है,
और प्यार जब मिल जाता है,
तो कद्र करना बड़ा मुश्किल होता है।
दिल साफ़ रखो,
ईश्वर की बंदगी में,
अच्छे लोगो की कद्र करो
अपनी जिंदगी में।
जो अपने माँ-बाप की कदर ना कर सके,
उसकी कदर आप कभी ना करें.
Insan Ki Kadar Shayari on Life
इक दिन ऐसा आता है जब केवल
यादें रह जाती है बीते हुए सपनों की,
जब तक जीवन का सफर चल रहा है
तब तक कदर कर लो अपनों की।
हर बात हर किसी को बताया मत करो,
किसी का भी दिल दुखाया मत करो,
इंसान और इंसानियत की कदर हमेशा करो
दौलत के लिए अपनों को भुलाया मत करो।
जो इंसान अपनी कदर खुद करता है,
इक दिन दुनिया भी उसकी कदर करती है।
कदर करो उसकी जो तुम्हारे पास है,
जो अभी दूर है उसकी क्या आस है।
Insan Ki Kadar Shayari in Hindi
जितना अच्छा काम करोगे
ये दुनिया उतनी ही कदर करेगी,
यदि बुरा काम करोगे
तो पूरी जिंदगी जहर लगेगी।
इस दुनिया में फकीरों ने ही
जानी है सच की असली कीमत,
वरना इंसान की कीमत तो
यहाँ पर दौलत से आंकी जाती है।
इंसान आपको जिंतनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी ही कदर करनी चाहिए.
उगते सूरज को सलाम करता है ये शहर,
लगड़े घोड़े की यहाँ कोई नही कदर.
Insan Ki Kadar Shayari for Girl
संभलकर रहना इस दुनिया में
बहुत सी लड़कियाँ फेक होती है,
पर ऐसी लड़की से प्यार करना
जो सचमुच दिल से नेक होती है।
जो लड़की खुद को भुलाकर तुम्हें चाहे,
उसके लिए हमेशा खुली रखों अपनी बाहें।
लड़की से दूर रहना अगर
तुम्हें उन्हें समझने की औकात नहीं,
इश्क़ करना आसान है
मगर निभाना हर किसी के बस की बात नहीं।
सच्चे और अच्छे की
पहचान करना सीखों,
जो प्रेम तुमसे करें
उसकी परवाह करना सीखों।
रिश्तों की कदर शायरी
दुःख दुनिया से छुपाकर
सिर्फ अपनों को ही बताएं जाते है,
रिश्तें पैसों से नहीं,
सच्चे जज्बातों से निभाएं जाते है।
रिश्तों को खूबसूरत बनाया जाता है,
एक-दूसरे की कदर करना सिखाया जाता है,
इश्क़ को लोगो ने ना जाने क्या समझ रखा है
इसे करके निभाया जाता है।
रिश्तों की कदर करना सीखों क्योंकि
जब दुःख में अपने साथ खड़े हो तो
दुःख कम हो जाता है,
जब सुख में अपने साथ खड़े हो तो
सुख कई गुना बढ़ जाता है।
जल्दबाजी मत करो किसी से रिश्ता बनाने में,
रिश्तें की कदर है उसे जिंदगी भर निभाने में।
कदर और वक़्त शायरी
अहंकार प्रचंड हो तो
इंसान किसी के आगे झुकता नहीं है,
इंसान की कदर करना सीख लो
वक़्त किसी के लिए रुकता नहीं है।
जिंदगी के संघर्ष में
कभी ना कभी इंसान
जरूर रो देता है,
वक़्त और इंसान की
जो कदर नहीं करता
वो इसे खो देता है।
वक़्त के साथ बदलना और
इंसान की कदर करना सीखों,
बेवक़्त कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
इसे भी पढ़े –
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- असफलता पर शायरी | Failure Shayari Status Quotes in Hindi
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari