QuotesShayariStatus

कावड़ यात्रा शायरी | Kawad Yatra Shayari Status Quotes in Hindi

Kawad Yatra Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में कावड़ यात्रा पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं।

Kawad Yatra Shayari in Hindi

भोले नाथ का बुलावा आया है,
कर लो तुम सारे मिलकर तैयारी,
माथे पर चंदन का टीका लगाकर
पहन लो तुम वस्त्र भगवाधारी।
बाबा भोले नाथ की जय हो


धरती अंबर चाँद तारे
तेरी पनाह में रहते है सारे,
तुझसे ही ये दुनिया चलती है
तेरी दया के देखे हैं नजारे।
बोल बम बोल बम


मैं हरियाणे से आया,
भोले की कावड़ लाया,
उस डमरू वाले बाबा ने निहाल कर दिया
भक्तों, शिव शंभू ने मालामाल कर दिया।
जय जय शिव शंकर


Kawad Yatra Status in Hindi

कंधे पर भक्ति का कावड़ उठा लिया है,
शिव के धाम की तरफ पग बढ़ा दिया है।


सारे तीर्थ एक बार,
कावड़ यात्रा बार-बार।


बाबा भोले की भक्ति में चूर दिखेंगे,
कावड़ यात्रा में हम जरूर दिखेंगे।


कावड़ यात्रा पर शायरी

शिव में ही आस्था,
शिव में ही विश्वास,
शिव में ही शक्ति,
शिव में ही सारा संसार
शिव से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत।


सावन का महीना हैं आया
भोले ने हर बार है बुलाया
कोई रोको न कोई टोको ना
मुझ पर मस्ती चढ़ी भोले बाबा की
थोड़ा साइड दे दो
आई कावड़ मेरे बाबा की।


Kawad Yatra Wishes in Hindi

आप सभी शिव भक्तों की
कांवड़ यात्रा सफल हो और
मंगलमय हो। भगवान शंकर
आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करें।
शुभ कांवड़ यात्रा


सभी शिव भक्तों को श्रावण मास
के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
कावड़ यात्रा शुरू करने जा रहें
सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो।
भगवान भोले नाथ अपने भक्तों की
सभी मनोकामना पूर्ण करें।


कांवड़ यात्रा शुभकामना संदेश

देश के समस्त शिव भक्तों
व श्रद्धालुओं को पवित्र श्रावण
माह व कावड़ यात्रा की
हार्दिक शुभकामनाएं।


Kawad Yatra Quotes in Hindi

ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय।
कावड़ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव शंकर का ध्यान करो
करो उन्हें प्रणाम,
कावड़ यात्रा से शिव कृपा होगी
होगा भक्तों का सम्पूर्ण कल्याण।
हैप्पी कावड़ यात्रा


कावड़ यात्रा पर श्लोक

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नम:शिवाय॥


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button