Loan Quotes Shayari Status Slogan Thoughts in Hindi – इस आर्टिकल में ऋण पर कोट्स शायरी स्टेटस स्लोगन आदि दिए हुए हैं।
कभी-कभी जरूरतों को पूरा करने के लिए तो कभी सपनों को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोगो को जीवन में Loan लेना ही पड़ता है। सरकारी बैंक (Government Bank) और सरकारी स्कीम (Government Scheme) के तहत लोन लेने पर ब्याज दर (Interest Rate) काफी कम होता है। कई बार ऐसे भी सरकारी स्कीम आते है जिसमें किसानों के ऋण (Loan) को माफ़ भी कर दिया जाता है।
Loan Quotes in Hindi
जीवन में यदि ऋण और रोग हैं
तो तब तक प्रयास करते रहिये
जब तक वे पूरी तरह समाप्त
ना हो जाएँ क्योंकि ये दोनों
शत्रु की तरह व्यवहार करते हैं।
समाज की सेवा करने का
अवसर हमें अपना ऋण
चुकाने का मौका देता है।
श्री नरेंद्र मोदी जी – प्रधानमन्त्री
रिश्ते बनाना Loan लेने
जितना आसान लगता है,
हकीकत में रिश्ते निभाना
किस्ते चुकाने जितना मुश्किल है।
Loan Shayari in Hindi
किश्ते ना चुकाई जाएँ
तो ब्याज बढ़ जाता है,
इक लोन उतारने में
कई और चढ़ जाता है।
आलस्य से पूरा भर जाना,
उम्मीद का पूरा मर जाना,
आसान नहीं होता है जिंदगी में
लोन लेकर किश्ते चुकाना।
Loan Shayari
माँ-बाप से बढ़कर
कोई भगवान नहीं,
कर्ज उनका चुका सकूं
इतना धनवान नहीं।
खुशियों को गिरवी रखकर,
उनसे इश्क़ उधार लिया और
जिंदगी के हिस्से में केवल
दुःख भरी किश्ते ही आई।
Loan Slogans in Hindi
दिखावे के दौर में थोड़ी होशियारी रखे,
Loan लिया है तो किश्ते देना जारी रखे।
जिंदगी में शौक पूरा करना आसान हो गया,
कर्ज लिया और किश्तों का गुलाम हो गया।
Loan लेकर व्यवसाय करें,
जीवन में कुछ आय करें।
देश में महंगाई इस कदर ना बढ़ाएं,
कि लोग Loan लेकर परिवार को खिलाएं।
सपनों की उड़ान,
तरक्की का आसमान।
अगर लिया है लोन,
तो थोड़ा नरम रखो टोन।
Loan Slogan
If you have a dream,
We are with you.
A better financial choice,
Do not take loan twice.
Be a part of something bigger,
Have a big Dream and Big Jiger.
Every dream matters,
Banking like never before.
Loan Status in Hindi
मैं भी बड़ा खुशमिजाज हुआ करता था ग़ालिब,
अमीर बनने की ख्वाहिश ने कर्जदार बना दिया।
जिंदगी में वही खुश है जो जी सके बिना फ़ोन के,
कम्पनी वही बड़ी होती है जो खड़ी हो जाएँ बिना लोन के।
बैंक से ऋण लेकर सभी लोग चुकाते हैं,
पर माँ-बाप का कर्ज चुकाना भूल जाते हैं।
रूपये की कीमत उस किसान से पूछो,
जो कर्ज को अपनी जान देकर चुकाता है।
कर्ज पर शायरी
सिर पर कोई कर्ज नहीं है चुकाने के लिए,
जिंदगी में कोई रिश्ता नहीं है निभाने के लिए,
कोई मलाल नहीं दिल की बात बताने के लिए,
बस यही ख्याल काफी है रुलाने के लिए।
अगर कमाई कम हो
तो कर्ज लेने का गम है,
अगर कमाई ज्यादा हो,
तो दिया कर्ज वापस
न मिलने का गम है।
राजनीति का मुद्दा
आज फिर भटक गया,
देश का एक और अन्नदाता
कर्ज ना चुका पाने की वजह से
फंदे पर लटक गया।
ऋण पर सुविचार
सभी रिश्ते नाते स्वार्थ से बंधे हैं।
पर जन्मदात्री माँ और जन्मभूमि
सदैव निःस्वार्थ रहती हैं। इनके ऋण
से कोई कभी उऋण नहीं हो सकता है।
तुम्हारी हर बेरुखी पर भी
मोहब्बत ऐसे निभा रहा हूँ,
जैसे सूद समेत कोई
पुराना ऋण चूका रहा हूँ।
Loan Par Dohe
साईं इतना दीजिये, मौत जब भी आय,
“मेरा बाकी रह गया”, कोई ना कहने पाय।
काश !!! मेरा देश इतनी तरक्की करें,
अगर कोई लोन ले, तो उसे चुकाना ना पड़े।
इसे भी पढ़े –
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi