Love is Waste of Time Shayari in Hindi

Love is Waste of Time Shayari in Hindi – जब आपको किसी से प्यार होता है तो आप उसे सबसे ज्यादा समय देते है. आपकी सुबह-शाम और दिन-रात उसी के याद में शुरू और खत्म होती है. आप अपने लक्ष्य से भटक जाते है. जरूरी कार्यों को कल पर छोड़ देते है. अगर प्यार सच्चा निकला और शादी हो गई. तो दिल को थोड़ी तस्सली मिल जाती है कि समय बर्बाद नही हुआ.
अगर आपके के प्यार की किसी और से शादी हो जाती है तो आपको महसूस होता है कि आपने अपना समय बर्बाद कर दिया. उसकी यादों को भुलाने में बड़ा वक्त लग जाता है. जीवन में फिर से कोई लक्ष्य बनाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. जो लोग इकतरफा प्यार करते है वो भी मेरी समझ में समय बर्बाद करते है अगर उनका प्रेम लक्ष्य प्राप्ति में बाधा है.
Love is Waste of Time Shayari in Hindi

प्यार हमेशा हद में रहकर किया जाए,
समय बर्बाद होता है अगर बेहद हो जाए.
समय का दौलत तेरे इश्क़ में लुटा दिया,
इक दिल ही था वो भी तूने चुरा लिया.
Love is Waste of Time Shayari
चलना समय का काम होता है,
बदलना इंसान का स्वभाव होता है.

तुझे और तेरे प्यार को याद करके वक्त बिताता हूँ,
अपनी बर्बादी का मैं खुश होकर जश्न मनाता हूँ.
Love is Waste of Time Shayari Hindi
समय ही तो जीवन होता है,
जो मैंने मोहब्बत में लुटाई है.
मेरे कितने अनमोल पल तूने बर्बाद कर दिया,
और अब भरी महफ़िल में पहचाने से इनकार कर दिया.

जो लोग प्यार में अपना समय बर्बाद कर रहे है,
वो अपने दिल को झूठे ख़्वाबों से आबाद कर रहे है.
Love is Waste of Time Shayari in English
You Know, Love is waste of time,
You are first and last mistake of mine.
Pyar Hmesha Had Me Rahkar Kiya Jaye,
Samay Barbaad Hota Hai Agar Behad Ho Jaye.
Samay Ka Daulat Ter Ishq Me Luta Diya,
Ik Dil Hee Tha Wo Bhi Toone Chura Liya.
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
- खुले बालों पर शायरी
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस