लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड | Love Status in Hindi for Girlfriend

Love Status in Hindi for Girlfriend – प्यार (प्रेम) इंसान के हर एहसासों से सुंदर एहसास है. जब प्यार किसी को होता है तो उसे ऐसा लगता है कि दुनिया का कोई खजाना मिल गया हो. इस पोस्ट में बेहतरीन Love Status in Hindi for Girlfriend, Love Status in hindi, True Love Status in Hindi, Love Status for Whatsapp and Facebook आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करे.
गर्लफ्रेंड लव स्टेटस | Girlfriend Love Status in Hindi
काश !!! तुम मेरे दिल का हाल समझती,
तो यूँ इस तरह गुस्सा नहीं करती.

अक्सर दिल में बसने वाले ही दिल को तोड़ते है,
जिनका हम जिन्दगी में साथ चाहते है वहीं साथ छोड़ते है.
मेरी चाहत पर तुम ऐतबार कर लो,
ऐ सनम तुम भी मुझसे प्यार कर लो.
दिल के जज्बात कैसे जतायें,
जिस मोहब्बत को तुम नहीं समझती
उसे मेरी जान कैसे बतायें.
जिसने प्रेम नहीं किया,
उसने अपना जीवन ही नहीं जिया.
बिना पढ़े समझ में आती है प्रेम की भाषा,
ना जाने क्यों पढ़े-लिखे लोग गढ़ते है इसकी परिभाषा.
बदनामी के डर से इश्क को छुपा लूँ,
इससे अच्छा है कि मैं मौत को गले लगा लूँ.
ये मौसम, ये नजारें अच्छे नहीं लगते है,
जब तुम साथ नहीं होती हो.
प्यार का नशा जब छाता है,
महबूब के सिवा कुछ याद नही आता है.
काश दिल कोई किताब होता,
तो चेहरों की इतनी कद्र न होती.

चेहरे की खूबसूरती दो मिनट में पता चल जाता है,
पर ख़ूबसूरत दिल को समझने में वर्षों लग जाता है.
हम तो उन्हीं के बातों का ऐतबार करते है,
जिन्हें हम दिलों जाँ से प्यार करते हैं.
काश मेरे दिल की बात उनका दिल समझ लेता,
तो सोचो जरा इश्क में मैं कितना टाइम बचा लेता.

इसे भी पढ़े –
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- गर्लफ्रेंड के लिए शायरी | Girl friend Shayari in Hindi
- खुले बालों पर शायरी
- Payal Shayari | पायल शायरी