नेकी पर शायरी | Neki Shayari 2 Line

Neki Shayari 2 Line in Hindi Urdu – इस आर्टिकल में बेहतरीन नेकी शायरी , नेकी पर शायरी आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
दया, परोपकार, उपकार और नेकी जैसे गुण इंसान में ईश्वरीय कृपा से आते है. ऐसे गुण इंसान को देवता बनाते है. सभी जीवों में केवल मनुष्य ऐसा जीव है जो अपनी सूझ-बूझ के द्वारा सबकी मदत कर सकता है. सब पर नेकी कर सकता है. हर इंसान को अपने जीवन में अपनी यथा शक्ति नेकी करनी चाहिए.
Neki Shayari 2 Line

किसी का भला हो तो नेकी कर देना चाहिए,
ईश्वर धन दे तो गरीबों की झोली भर देना चाहिए.
जिन्दगी के हर मुसीबत में खुद को संभालना सीखो,
अगर नेकी करते हो तो दरिया में डालना सीखो.
Neki Shayari in Urdu

दया, भलाई, परोपकार, नेकी सब की,
फिर भी तूने बहुत रूलाया ऐ जिन्दगी.
जिन्दगी के सफर में अपनो पर नेकी करते जा रहा हूँ,
ऐसा लग रहा है जैसे कोई संगीन गुनाह किये जा रहा हूँ.
Neki Par Shayari

जो गैरों पर नेकी करते है,
ईश्वर उनकी झोली भरते है.
दुनिया में बहुत गरीब है,
नेकी उसपर करो जो उस योग्य है.
नेकी शायरी
नेकिया करके जो दरिया में दाल दोगे अभी,
वही तूफानों में कस्तियाँ बनकर साथ देंगी कभी.
पुरानी पीढ़ी – नेकी कर दरिया में डाल,
नई पीढ़ी – कुछ भी कर फेसबुक पर डाल.