Shayari

नए साल पर शायरी | New Year Shayari in Hindi

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में नए साल पर शायरी दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नए साल के स्वागत में हर कोई अपने ढंग से जश्न मनाता है। नए वर्ष में ही कुछ नया करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प लेते है। दोस्तों के साथ, परिवार के साथ या अकेले केक काटकर जश्न मनाते हैं। न्यू ईयर की रात में लोग पब में जाते है, होटल में जाते है और शहर के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूमने जाते हैं।

New Year Shayari in Hindi

नये साल पर आँखों में ख़ुशी लबों पर हँसी
गम का कहीं नाम न हो,
तुम्हें जिंदगी की हर खुशियाँ मिले
इन खुशियों की कभी शान न हो।
हैप्पी न्यू ईयर


फूलो से हंसना सीखो,
सागर से गहराई,
नये साल के नयी सुबह में
आप सबको बधाई
Happy New Year 2023


नए साल पर शायरी

तुम्हारे घर के सामने खड़ा हूँ
लेकर गुलाब का फूल,
नये वर्ष के अवसर पर
हमें ना जाना भूल।
Happy New Year My Love


आज मुबारक कल मुबारक
सागर जैसा प्यार मुबारक
हम इस दुनिया में रहे या ना रहे
आपको खुशियों भरा नया साल मुबारक।
Happy New Year Love


Happy New Year 2023 Shayari in Hindi

वन ग्लास रम, वन ग्लास बीयर,
ओ माय डियर हैप्पी न्यू ईयर।
Happy New Year 2023


दिन दूनी रात चौगनी
वृद्धि हो आपके धन में,
नए साल की खुशियाँ भर जाएँ
आपके जीवन में।
हैप्पी न्यू ईयर 2023


New Year Shayari Attitude

चाय कप से पिया जाता है,
केतली से नहीं,
शुभकामना फोन करके दिया जाता है
मैसेज करके नहीं।
Happy New Year 2023


इस साल मुबारक देती हूँ,
उस साल न जाने क्या होगा,
फिर भी मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ
हर साल मंगल में होगा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


हैप्पी नई ईयर शायरी इन हिंदी 2023

ये तन्हा दिल मजबूर ना होता,
हम आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023
कहने जरूर आते
अगर आपका घर दूर ना होगा।


भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाल कल।
हैप्पी न्यू ईयर 2023


नए साल का रंग वैसा ही होता है जैसी जिंदगी होती है। अगर आप जीवन में खुश है तो नए साल का जश्न ख़ुशी से मनाएंगे। अगर आप दुखी हैं तो नए साल का पहला दिन आम दिन की तरह ही होगा। बहुत से छात्र और विद्यार्थी नए साल पर नए संकल्प लेते है और नए लक्ष्य को बनाते हैं। जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए ताकि जीवन में ख़ुशी और शांति हो।

आशा करता हूँ आपको यह लेख Happy New Year 2023 Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button