Old is Gold Shayari | ओल्ड इज गोल्ड शायरी
Old is Gold Shayari in Hindi – ओल्ड इज गोल्ड का हिंदी में अर्थ होता है -“पुराना सबसे बेहतर”. हमारे जीवन में बहुत सारी चीजें ऐसी होती है, वो जितना पुराना होती है उनका मूल्य उतना ही बढ़ जाता है. जैसे पुरानी शराब, पुराने दोस्त, बुजुर्गों का दिया ज्ञान, पुराना पेड़, पुराना सोना आदि.
समय के अनुसार विचारों में परिवर्तन होता है लेकिन कुछ ज्ञान भरी बातें ऐसी होती है जो भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों काल में सही होंगी. जैसे गीता का ज्ञान, रामायण और अन्य धर्म ग्रन्थ. ये पुरानी ज्ञान भरी बातें हमारे जीवन को सुखमय और सुंदर बनाते है. इस पोस्ट में Old is Gold Shayari दिया गया है. जरूर पढ़े.
Old is Gold Shayari in Hindi
जिंदगी का सफर हँस कर काटा करों,
अपने हिस्से की खुशी औरों में बांटा करों।
लुटा दिए थे कभी जो खजाने ढूंढते है,
नये जमाने में कुछ दिन पुराने ढूंढते है।
मंजूर हाशमी
Old is Gold Shayari
जवानी में प्यार करना कोई खता नही,
बुढापे में क्या होगा किसी को पता नही।
पुराने दोस्त जब मिलते है,
मन में खुशियों के फूल खिलते है।
ओल्ड इज गोल्ड शायरी
बचपन के जो होते है लंगोटिया यार,
सच्चा होता है दोस्तों के लिए उनका प्यार।
पुरानी सोच को नई सोच से मिला दो,
भटके हुए युवाओ को सही रास्ता दिखा दो।
Old is Gold Shayari Hindi
मुसीबत कितनी भी हो मत लो तुम उधार,
माँ-बाप ने जो सीख दी उन्हें जीवन में लो उतार।
नई सोच हमेशा पुरानी सोच को गलत बताती है,
हकीकत तब समझ में आता है जब नई सोच मुसीबत में फंस जाती है।
इसे भी पढ़े –
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
- खुले बालों पर शायरी
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस