पैसे की उतनी इज्जत करो कि सिर न चढ़ जायें,
ध्यान रखना पैसे की वजह से अहंकार न बढ़ जायें.
क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है
पैसा कम हो तो इंसान ज्यादा बोलता है,
पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है।
जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है,
अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है।
पैसे पर शायरी
पैसा मिलने पर जितनी खुशी देती है,
पैसा गिरने पर उतना ही दुख होता है।
जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है,
पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है।
Pyar Paisa Shayari
पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है.
जिसको सिर्फ पैसे से प्यार हो जाता है,
हकीकत में उसका जीवन बेकार हो जाता है.