Shayari

Payal Shayari | पायल शायरी

Payal Shayari in Hindi ( पायल शायरी ) – इस पोस्ट में बेहतरीन पायल शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें.

औरत अपने पैरों में पायल पहनती हैं जो एक प्रकार का आभूषण होता हैं. चलने पर पायल से बड़ी ही प्यारी सी छनकती आवाज आती हैं. आज कल की लडकियाँ और औरतें पायल का कम इस्तेमाल करती हैं. नीचे पायल शायरी, पाजेब शायरी को पढ़िए.

मेरी पायल शायरी | Meri Payal Shayari

जब उनके पैरों में पायल बजते हैं,
तब मेरे दिल में संगीत के सुर सजते हैं.


उसके जाने के बाद, जीने की आस झूट गई,
अब क्या सवरते, अब तो पैरों की पायल भी टूट गई.
Payal Shayari in Hindi


जब उनके आने की आहत आती हैं,
उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं.


पायल शोर नहीं मचाते हैं,
सच पूछों तो प्रेम का गीत गाते हैं.
Meri Payal Shayari


छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैं,
पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं हैं.


छनकती पायलों की भी अदाएं है,
दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं.


पाजेब की छनक में अब वो बात नहीं,
क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही.
पाजेब शायरी | Pajeb Shayari


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button