Shayari

Payal Shayari | पायल शायरी

Payal Shayari in Hindi ( पायल शायरी ) – इस पोस्ट में बेहतरीन पायल शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें.

औरत अपने पैरों में पायल पहनती हैं जो एक प्रकार का आभूषण होता हैं. चलने पर पायल से बड़ी ही प्यारी सी छनकती आवाज आती हैं. आज कल की लडकियाँ और औरतें पायल का कम इस्तेमाल करती हैं. नीचे पायल शायरी, पाजेब शायरी को पढ़िए.

मेरी पायल शायरी | Meri Payal Shayari

जब उनके पैरों में पायल बजते हैं,
तब मेरे दिल में संगीत के सुर सजते हैं.


उसके जाने के बाद, जीने की आस झूट गई,
अब क्या सवरते, अब तो पैरों की पायल भी टूट गई.
Payal Shayari in Hindi


जब उनके आने की आहत आती हैं,
उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं.


पायल शोर नहीं मचाते हैं,
सच पूछों तो प्रेम का गीत गाते हैं.
Meri Payal Shayari


छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैं,
पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं हैं.


छनकती पायलों को भी आती अदाएं है,
दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं.


पाजेब की छनक में अब वो बात नहीं,
क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही.
पाजेब शायरी | Pajeb Shayari


पायल शायरी

शर्माती है जब पायल छनछन बजती है,
निगाहों से वो दिल की हर बात कहती है,
दिल करता है दिल निकाल कर रख दूँ
जहाँ-जहाँ वो अपने कदम को रखती है।


पायल की छन-छन में एक बात छुपी है,
मेरे दिल की हर सौगात छुपी है,
जब भी ये खनके, सुन लेना सनम,
इसमें मेरी मोहब्बत की आवाज बसी है।


पाजेब पर शायरी

आपके पाजेब की रुनझुन सुनकर,
मेरा दिल बेवजह मचलता है,
सोचता हूँ अगली बार समझा लूँगा
पर हर बार आपका ही जादू चलता है।


जब-जब आप पाजेब को खनकाती है,
जैसे खूबसूरत रात में गुलाब महकाती है,
आपकी हर आहट में इक अजीब जादू है
सच कहूँ तो ये मेरे दिल को बहकाती है।


Payal Shayari 2 Lines

इश्क़ में दीवाने बेवजह बहकने लगे,
जब उनके पांव में पायल छनकने लगे।


मेरा दिल किसी शराबी की तरह झूमे,
तेरे पायल की रुनझुन जब हवाओं में गूँजे।


आपके पायलों की झंकार को बड़े गौर से सुना है,
अक्सर वो मेरा नाम लेकर इक संगीत बनाती है।


आप की पायल टूट गई है, या तोड़ दिया है,
बहुत दिन हुए छन-छन की आवाज नहीं आई।


खूबसूरत पैरों पर शायरी

आपकी पायल,
आपके नाजुक कदम,
इनसे जो भी टकराएं,
वो हो जाए बेदम।


तेरे कदमों के निशान भी
फूलों जैसे लगते है,
जहाँ-जहाँ तू चले,
बहारें वहीं सजती है।


Romantic Payal Par Shayari

जब पायल के छन-छन की झंकार आती है,
तब आप मेरे दिल का चैन-करार ले जाती है।


घुंघरुओं वाला इक पायल उपहार देना चाहता हूँ,
मैं आपको जिंदगी भर बहुत प्यार देना चाहता हूँ।


बिना चाकू चलाएं वो करती है सबको घायल,
आजकल पैरों में पहन कर चलती है पायल।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button