जनसंख्या पर शायरी | Shayari on Population in Hindi
Shayari on Population in Hindi – बढ़ती जनसंख्या भारत देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हैं. इसके प्रति देश के हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी हैं. जनसंख्या नियन्त्रण में सबको अपना योगदान देना चाहिए. सरकार को जनसँख्या नियंत्रण करने के लिए नये और कड़े क़ानून बनाने चाहिए. तभी यह देश विकास और तरक्की की दौड़ में सबसे आगे निकल पायेगा।
बढ़ती जनसंख्या शायरी | Shayari on Population in Hindi
जनसंख्या हमारी इतनी बढ़ चुकी है, कोई उपाय कैसे करोगे,
इसी दर से जो बढ़ती रही आबादी तो निर्वाह कैसे करोगे।
रोजगार कहाँ से लाओगे,
अगर जनसंख्या ऐसे ही बढ़ाओगे।
ना जाने जनसँख्या नियंत्रण का मुद्दा किधर खोता है,
जब-जब बात देश की तरक्की का होता है.
जनसंख्या नियन्त्रण के लिए
कड़ा क़ानून होना चाहिए,
न मानने वालों को कड़ी सजा हो
और पूरे देश को मालूम होना चाहिए.
बढ़ती आबादी पर शायरी
बढ़ती आबादी पर शायरी | Population Shayari in Hindi
यदि इतनी तेजी से जनसंख्या को बढ़ायेंगे,
बहुत से समस्याओं में खुद को घिरा पायेंगे.
बढ़ती जनसंख्या पर शायरी
बेरोजगारी, अशिक्षा और बीमरी से होगा बुरा हाल,
जनसंख्या वृद्धि पर जब तक नहीं लगेगा लगाम.
पापुलेशन शायरी
अंधविश्वास को तुम इस तरह से गले मत लगाओं,
बच्चों को ईश्वर का उपहार बताकर, जनसंख्या मत बढ़ाओ.
जनसंख्या जागरूकता शायरी
हर देश को अब कड़े क़ानून लाना चाहिए,
देश की जनता को हर तरह से समझाना चाहिए,
बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना चाहिए,
दुनिया को बर्बाद होने से बचाना चाहिए.