Tractor Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में ट्रेक्टर शायरी और ट्रेक्टर स्टेटस दिए ही है. इन्हें जरूर पढ़े.
ट्रेक्टर एक कृषि उपकरण है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से किसानो द्वारा किया जाता है. इससे खेत जोतना, थ्रेसर ( भूसा और अनाज को अलग करने वाला मशीन ), धान कूटने के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में लाया जाता है. ट्रेक्टर में ट्राली जोड़कर हम भारी सामान की ढुलाई भी कर सकते है.
किसानो का कार्य मौसम के अनुसार होता है इसलिए खेतों की बुवाई के मौसम में ही जुताई का कार्य होता है. नये ट्रेक्टर काफी शक्ति वाले होते है इसलिए उनसे और भी कई प्रकार के कार्य लिए जाते है. ताकि किसान पूरा साल इनका उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सके.
जब खेतो की जुताई जानवरों से की जाती थी तो उन जानवरों को पूरे साल खिलाना पड़ता था. उनकी देख भाल करनी पड़ती थी. जिस पर हर किसान को ज्यादा खर्च करना पड़ता था. और खूब परिश्रम भी करना पड़ता था. मगर ट्रेक्टर के आ जाने से कुछ पैसे देकर खेतों की जुताई आसानी से की जा सकती है.
Tractor Shayari in Hindi
ट्रेक्टर एक ड्राईवर की मदत से पूरे दिन जोतता है,
इंसान काम कुछ नही करता पर पूरे दिन सोचता है.
Tractor Ek Driver Ki Madat Se Poore Din Jotata Hai,
Insan Kaam Kuchh Nahi Karta Par Poore Din Sochata Hai.
ट्रेक्टर ने किसानो का काम आसान बना दिया,
जो खेती करने से कतराते थे उनको भी किसान बना दिया.
Tractor Ne Kisano Ka Kam Aasan Bna Diya,
Jo Kheti Karne Se Katrate The Unko Bhi Kisan Bna Diya.
Tractor Status in Hindi
ट्रेक्टर ने गजब का चमत्कार कर दिया,
किसानो के जीवन को आराम से भर दिया.
Tractor Ne Gazab Chamatkar Kar Diya,
Kisano Ke Jeevan Ko Aaram Se Bhar Diya.
गावों में लोग गाड़ी चलाना
सबसे ज्यादा ट्रेक्टर से सीखते है.
Gaavon Me Log Gadi Chalana
Sabse Jyada Tractor Se Seekhte Hai.
ट्रेक्टर शायरी
जमाने के नये दौर का ये फरमान है,
ट्रेक्टर किसानो के घर की शान है.
Jamane Ke Naye Daur Ka Ye Farman Hai,
Tractor Kisano Ke Ghar Ki Shan Hai.
इसे भी पढ़े –
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari