QuotesShayariStatus

Vipaksh Shayari Status Quotes in Hindi | विपक्ष पर शायरी स्टेटस

Vipaksh Par Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विपक्ष पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

राजनीति में विपक्ष का बड़ा ही अहम योगदान होता है. मजबूत विपक्ष सत्ताधारी पार्टी को मनमानी करने से रोकता है. सत्ताधारी पार्टी को यह पता होता है कि अगर कोई गलत कार्य करेंगे और जनता की नजर में आ जायेंगे तो फिर कभी भी चुनाव नही जीत पाएंगे. भ्रष्टाचार से जनता बहुत ही त्रस्त है. विपक्ष का कार्य होता है कि जनता के हित में लिए फैसले का समर्थन करना और जनता के अहित में लिए फैसले का विरोध करना. लेकिन वर्तमान की राजनीति को देखा जाएँ तो विपक्ष केवल विरोध करती है. वह किसी तरह से सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. उसे इससे कोई फर्क नही पड़ता कि देश के हित में क्या सही है क्या गलत है?

भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जिसे कभी भी जड़ से खत्म नही किया जा सकता है. भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विपक्ष को सवाल करने चाहिए. सत्ता में आई पार्टी अपने सारे वादों को पूरा कर रही है या नही. इस बात को बारीकी से समझना चाहिए. सरकार जिन कार्यों को कर रही है उसका जनता और समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. इन सबके बारें में विपक्ष को सोचना चाहिए. ताकि सत्ताधारी सरकार जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सके.

Vipaksh Shayari in Hindi

Vipaksh Shayari in Hindi
Vipaksh Shayari in Hidni | विपक्ष पर शायरी

अपने काले कारनामों को देखकर हिल जाते है,
इसलिए विपक्ष के नेता भी सत्ताधारी से मिल जाते है.


जब विपक्ष केवल सत्ता पाने के लिए लड़ती है,
तब विपक्ष जनता जनार्दन की आखों में खटकती है.


सत्ता में जब होता है तब अपनी मजबूरी रोते है,
विपक्ष में जब होते है, तब गहरी नींद में सोते है.


Vipaksh Status in Hindi

Vipaksh Status in Hindi
Vipaksh Status in Hindi | विपक्ष स्टेटस

विपक्ष में रहकर भी कुछ नेता कमाते है,
अगर सही वक़्त पर पार्टी छोड़कर जाते है.


कही भ्रष्टाचार का राज ना खुल जाएँ,
इससे अच्छा है मुंह ही ना खोला जाएँ.


चार सालों तक विपक्ष पता नही क्या करता है,
जब चुनाव आता है तब विपक्ष का पता चलता है.


Vipaksh Quotes in Hindi

कुछ नेता विपक्ष में रहकर भी जनता
के लिए कार्य करते है. कुछ नेता सत्ता में
रहकर भी जनता के लिए कार्य नही
कर पाते है.


राजनीति में पक्ष और विपक्ष दोनों का मजबूत
होना जरूरी है. तभी देश मजूबत होगा और
बड़ी तेजी से तरक्की की राह पर चलेगा.


कई मुझे ऐसा लगता है कि विपक्ष को पता
ही नही है कि उसे क्या करना है? जनता का
हृदय विपक्ष में रहकर कैसे जीता जा सकता है.
कैसे सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी जा सकती है.


Vipaksh Par Shayari

सत्ताधारी को अच्छी तरह से डरा नही पाते है,
ये विपक्ष वाले जरूरी और सही मुद्दा उठा नही पाते है.


चुनाव के समय बरसाती मेढ़क की तरह आते है,
अपने बड़े-बड़े वादों से जनता को उल्लू बनाते है.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button